DNA: स्मृति-राहुल गांधी की जंग में नया मोड़!
सोनम May 23, 2024, 23:36 PM IST लोकसभा चुनाव में 25 मई की वोटिंग के लिये आज प्रचार खत्म हो गया. इसी के साथ दिल्ली की 7 सीटों पर भी शोर थम गया. दिल्ली में प्रचार के आखिरी दिन एक बार तो लगा कि अमेठी वाली लड़ाई देखने को मिलेगी क्योंकि राहुल गांधी और स्मृति ईरानी, दोनों दिल्ली में थे. लेकिन दोनों ही एक दूसरे की पिच पर नहीं आए.