कोरोना ने भारत में फिर दी दस्तक
Dec 18, 2023, 23:40 PM IST
DNA: कोराना वायरस का नया वेरिएंट दुनिया के लिए नया खतरा बनकर आया है। कोविड-19 के इस नए वेरिएंट का नाम है JN.1। सावधान करने वाली बात ये है कि कोरोना वायरस के इस नए वेरिएंट का पहला मरीज़ केरल में मिल चुका है। अभी तक इस नए वेरिएंट के मरीज़, अमेरिका और चीन में ही देखे गए थे। लेकिन केरल में 8 दिसंबर को इस वेरिएंट से जुड़ा केस सामने आया था। दरअसल 18 नवंबर को उन्यासी वर्ष का एक व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था। आगे की जांच में पाया गया कि वो इस नए वेरिएंट से पीड़ित था। इस नए वेरिएंट से पीड़ित 1 मरीज की मौत की भी खबर है।