DNA: बिहार में पुल गिरते हैं, लोग `इंज्वॉय` करते हैं
सोनम Jun 19, 2024, 03:46 AM IST बिहार के अररिया जिले में एक निर्माणाधीन पुल बकरा नदी में गिर गया है.ये पुल अररिया जिले में बकरा नदी पर 12 करोड़ की लागत से बन रहा था । लेकिन बनने से पहले ही नदी में समा गया । लोगों को सालों से इस पुल के बनने का इंतजार था । लेकिन 2022 में भी ये पुल एक बार गिर चुका है । लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था । इसलिए पुल उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया.