DNA: फाइनेंस कंपनी के दबाव में नितिन देसाई ने किया सुसाइड!
Aug 08, 2023, 00:10 AM IST
नेहा देसाई ने शिकायत में कहा है कि मानसिक कष्ट के कारण ही उनके पति नितिन देसाई ने आत्महत्या की है । Zee News के पास नितिन देसाई आत्महत्या केस में दर्ज इस FIR की Exclusive Copy है । जिसमें विस्तार से बताया गया है कि नितिन देसाई ने किन परिस्थितियों के चलते आत्महत्या की, और इसके जिम्मेदार कौन लोग हैं ।