DNA: क्या CM केजरीवाल जमानत पर छूटने वाले हैं ?
सोनम Wed, 08 May 2024-12:12 am,
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिलते-मिलते रह गई अंतरिम जमानत का विश्लेषण करेंगे ।जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई और सुप्रीम कोर्ट ने ऐसी कई टिप्पणियां कीं..जिनसे संकेत मिले कि CM केजरीवाल की गिरफ्तारी सही है लेकिन गिरफ्तारी की टाइमिंग गड़बड़ है । जिसके बाद तय माना जा रहा था कि आज केजरीवाल को जमानत मिल जाएगी । लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट बिना फैसला दिए ही उठ गई । लेकिन अब कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले केजरीवाल जेल से बाहर आ सकते हैं..और चुनाव प्रचार कर सकते हैं । अगर ऐसा हुआ तो आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान पर इसका क्या Impact पड़ेगा..ये बड़ा सवाल है..जिसका हमने DNA टेस्ट किया है...