DNA: बर्फबारी के मौसम में क्यों पीला पड़ा है गुलमर्ग?
Jan 10, 2024, 19:09 PM IST
DNA: टूरिस्टों के लिए गुलमर्ग सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. खासकर साल की शुरूआत में. क्योंकि साल की शुरूआत में गुलमर्ग के पहाड़, पेड़, घर हर चीज़ बर्फ से ढ़क जाती है. आपको भी याद होगा, हर साल इसी समय पर गुलमर्ग से सैलानियों की बर्फ में खेलने वाली तस्वीरें आती है. कोई बर्फ पर स्केटिंग करता है, तो कोई सफेद बर्फ के गोले बनाकर एक दूसरे को मारता है. बहुत सारे कपल्स हनीमून मनाने के लिए भी गुलमर्ग जाते है. लेकिन क्या आपने इस बार गुलमर्ग में बर्फबारी की तस्वीरें देखी ?...क्या आपने पर्यटकों को गुलमर्ग की वादियों में बर्फ के बीच मस्ती करते देखा ? क्या आपने समाचारों में गुलमर्ग में बर्फ गिरने की खबर देखी या पढ़ी. शायद नहीं. अब हम आपको दो तस्वीरें एक साथ दिखाते है. जिससे आपको पता चलेगा कि आखिर गुलमर्ग कैसे, जलवायु परिवर्तन के चक्रव्यूह में फंस गया है. गुलमर्ग की एक तस्वीर वर्ष 2023 की है. और दूसरी तस्वीर आज की है. इन दो तस्वीरों में फर्क आपको दिख रहा होगा. जो पहाड़ बर्फ से ढक जाते थे. वो पहाड़ इस बार बर्फबारी का इंतजार कर रहे है. गुलमर्ग के मैदानों में जहां सफेद बर्फ नजर आती थी, जहां कई-कई फीट बर्फ गिरती थी. वहां इस बार बर्फ का आकाल पड़ा हुआ है. ज़मीन अब सफेद नहीं बल्कि पीली दिख रही है. हरी घास भी सुखकर पीली पड़ गई है. जिससे गुलमर्ग के पर्यटन पर भी असर हो रहा है.