DNA: हरियाणा पुलिस के ASI राजेश का नेक काम, 750 गुमशुदा बच्चों को मां-बाप से मिलाया
Sep 06, 2023, 23:32 PM IST
हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली ये महिला पिछले 7 वर्ष से बेटे से बिछड़ने का दर्द झेल रही थी.अपने बेटे के इंतजार में रो रो कर इस मां की आंखें पथरा गई थीं. इसने तो उम्मीद भी छोड़ दी थी, कि शायद उसका बेटा अब कभी लौट कर नहीं आएगा. लेकिन फिर कुदरत ने करिश्मा किया, और मां को उसके बेटे से मिला दिया..