DNA: वेज रेस्टोरेंट में नॉन वेज वाला फ्रॉड!
Oct 20, 2024, 02:32 AM IST
सोचिए जरा एक रेस्टोरेंट लिखता है...वेज रेस्टोरेंट और खाना अंदर नॉन वेज देता है...ये बात यही खत्म नहीं होती है...उस रेस्टोरेंट का मालिक लोगों को धोखा देने के लिए तिलक लगाता है जिससे कि वो हिंदू दिखे....लेकिन बाद में पता चलता है कि वो मुस्लिम है...सवाल ये है ऐसा क्यों है....आपको अपनी पहचान बताने में दिक्कत क्या है और पहचान छुपाकर क्या ये फूड जिहाद नहीं हो रहा है....ये सारा आरोप कानपुर के एक रेस्टोरेंट पर लगा है.....और उसके बाद रेस्टोरेंट पर बुलडोजर वाली कार्रवाई हुई है...