DNA: हमास का कुख्यात कमांडर याह्या सिनवार मारा गया
सोनम Oct 17, 2024, 23:04 PM IST गाजा में इजरायली फौज ने एक बड़ा हमला किया, जिसमें हमास के 3 आतंकियों को मार गिराया गया। इनमें से एक हमास का कुख्यात कमांडर याह्या सिनवार भी शामिल है। इजरायली इंटेलिजेंस ने दावा किया है कि सिनवार की मौत की पुष्टि के लिए शव का डीएनए टेस्ट किया जाएगा। याह्या सिनवार का मारा जाना गाजा के युद्ध की दिशा बदल सकता है।