DNA: राममंदिर बनने से OIC को क्या दिक्कत है?

Jan 25, 2024, 02:14 AM IST

DNA: दुनिया के 180 से ज्यादा देशों में फैले 120 करोड़ से ज्यादा हिंदू, राम मंदिर के बनने की खुशियां मना रहे हैं। Organisation of Islamic Cooperation, जो पूरी दुनिया के मुसलमानों के हित के लिए काम करने वाली संस्था बताई जाती है, उसका कहना है कि राम मंदिर का निर्माण गंभीर चिंता का विषय है। वो इस चिंता का विषय इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है मात्र 500 वर्ष पहले मुगल हमलावर बाबर की अगुवाई में मंदिर तोड़कर जहां मस्जिद बनाई गई थी, वो हमेशा से मस्जिद ही थी। OIC के हिसाब से उसी जमीन पर राम मंदिर का निर्माण किया जाना, गंभीर चिंता का विषय है। दुनियाभर के इस्लामिक देशों का समूह Organisation of Islamic Cooperation को अक्सर भारत के आंतरिक मामलों में घुसने की आदत है। ये कोई पहला मामला नहीं है। OIC राम मंदिर को लेकर काफी परेशान है।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link