DNA: भारत के `इंटरनल मैटर` में OIC की `दखलंदाजी`
Apr 05, 2023, 23:37 PM IST
राम नवमी पर हुई हिंसा पर इस्लामिक सहयोग संगठन यानि OIC ने एक खत जारी किया है. इस खत में उसने बताया कि भारत में मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने OIC को फटकार लगाते हुए कहा कि OIC सांप्रदायिक मानसिकता से पीड़ित है और OIC भारत विरोधी है.