DNA: चुनाव जीतते ही 370 पर उमर अब्दुल्ला का `U`Turn!
Oct 10, 2024, 01:08 AM IST
उमर अब्दुल्ला सरकार बनाने के करीब पहुंच चुके हैं और अब उनके 370 पर बयान बदलते दिख रहे हैं। पहले वे इसे बहाल करने का वादा कर रहे थे, लेकिन अब उनका कहना है कि वे लोगों को बेवकूफ नहीं बनाएंगे। क्या 370 सिर्फ वोट बटोरने का एजेंडा था? इस बदलते रुख पर डीएनए में देखें विश्लेषण।