DNA: कश्मीर चुनाव - आतंकी के गांव में क्यों हुई बंपर वोटिंग?
Sep 26, 2024, 05:49 AM IST
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बडगाम जिले के सोइबुग गांव में रिकॉर्ड वोटिंग हुई। कभी इसे आतंकी सैयद सलाउद्दीन का गांव कहा जाता था, लेकिन आज सुबह 11 बजे तक यहां 40 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। यह दिखाता है कि आम कश्मीरी अब आतंक से दूर होकर लोकतंत्र को अपना रहा है और शांति की ओर कदम बढ़ा रहा है।