DNA: कश्मीर में PoK पर ये क्या बोल गए राहुल गांधी?
Sep 26, 2024, 02:18 AM IST
उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें जम्मू पर ध्यान देना चाहिए। राहुल गांधी जम्मू पहुंचे और एक रैली में भाषण देते हुए ऐसा बयान दे बैठे कि कश्मीरी पंडित PoK से रिफ्यूजी बनकर आए थे, जो इतिहास में कहीं नहीं मिलता। लगता है प्रचार करते-करते राहुल थक गए होंगे, जिससे ये कंफ्यूजन हुआ।