DNA: एमपी में नल-जल योजना का On The Spot विश्लेषण
Jul 19, 2023, 23:54 PM IST
DNA: मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा परिवारों को नल से जल की सुविधा दे देने का ऐलान करते हैं, और नल जल योजना को कामयाब साबित करने वाले विज्ञापन भी जारी करते रहते हैं. लेकिन अकसर विज्ञापन सच्चाई नहीं दिखाते. हकीकत तो तभी पता चलती है जब जमीन पर उतरकर किसी योजना का रियलिटी चेक किया जाए.