DNA: इंदौर मंदिर हादसे की On The Spot इंवेस्टिगेशन
Mar 31, 2023, 00:16 AM IST
राम नवमी पर इंदौर के Shri Baleshwar Mahadev Mandir में बावड़ी की छत धंस गई. सिस्टम की लापरवाही के कारण इस हादसे में 25 लोग समा गए. रेस्क्यू में सेना और NDRF की टीम को लगाया था. इस घटना के बाद से लोगों में सिस्टम के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिल रही है.