DNA: भारत का एक फैसला...बढ़ गई 140 देशों की टेंशन
Tue, 25 Jul 2023-11:52 pm,
उत्तर भारत के चावल उत्पादक राज्यों में मॉनसून की भारी बारिश हुई है...वहीं देश के कुछ हिस्से ऐसे भी है जहां इस बार बारिश कम हुई है. इस अप्रत्याशित मौसम परिवर्तनों का असर चावल की फसल पर पड़ा है. उत्तर भारत में भारी बारिश की वजह से पंजाब और हरियाणा में नई रोपी गई फसलों को नुकसान हुआ और कई किसानों को दोबारा रोपाई करनी पड़ी ...यानि चावल की फसल पर सीधा सीधा असर..पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे राज्यों में धान की कम बुआई हो पाई है. जबकि पश्चिम बंगाल धान का बड़ा उत्पादक राज्य है...