DNA: Facebook पर नकली नोटों की `Online Sale`
Sep 29, 2023, 00:00 AM IST
सोशल मीडिया पर नकली नोटों की Online Sale चल रही है । और नकली नोटों की Home Delivery हो रही है । आज DNA में हम नकली नोटों के इसी Online कारोबार की Investigative Report आपको दिखाएंगे । जिसके सबूत मैं आज अपने साथ लेकर आया हूं । आज DNA में खुद Online Dealers की जुबानी आप नकली नोटों के काले कारोबार का सच सुनेंगे जो दावा करते हैं कि उनके बनाए गए नकली नोट ATM मशीन भी नहीं पकड़ पाएगी । जब हम आपको बताएंगे कि Facebook से लेकर Telegram पर कैसे नकली नोटों के सौदागरों की दुकानें चल रही हैं, तो आप हैरान रह जाएंगे ।