DNA: नामी ज्वैलर्स की खुली पोल...Zee News के Operation Pink में हुए बड़े खुलासे
May 31, 2023, 00:05 AM IST
Zee News के इस खुलासे में आप देखेंगे कि कैसे बड़े-बड़े ज्वैलर्स दो हजार रुपये के नोटों में पेमेंट लेकर बिना बिल काटे गोल्ड बेच रहे हैं और दो-दो हजार रुपये की गड्डियां लेकर आने वाले लोगों को गारंटी भी दे रहे हैं कि जितना चाहे कालाधन लाओ और बदले में हाथों-हाथ गोल्ड ले जाओ.