DNA: घाटी में `ऑपरेशन सफाया` शुरू
सोनम Jul 23, 2024, 02:42 AM IST Army Camp Attacked in Rajouri: जम्मू के राजौरी जिले में आतंकियों ने सोमवार रात शौर्य चक्र से सम्मानित VDC परषोत्तम कुमार के घर पर हमला किया. हमले की खबर लगते ही 63 RR आर्मी कैंप की टुकड़ी ने तुरंत एक्शन लेते हुए एक आतंकी को ढेर कर दिया. आतंकियों ने इस बार टारगेट किलिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी.