DNA: विपक्ष की `अनेकता में एकता`...शर्तें लागू
Jul 17, 2023, 23:50 PM IST
Opposition Meeting in Bengaluru: बेंगलुरू में विपक्ष की बैठक हुई है. इस बैठक में सोनिया और राहुल गांधी भी मौजूद रही है. विपक्ष की इस साझा बैठक में 26 दलों ने हिस्सा लिया था. तो NDA का कुनबा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर देश की सियासी पार्टियां ऐक्टिव मोड में आ गई है.