4 लोगों को जीवन को बदलने का वाला `अंगदान`, सुरेश ने मरकर भी 4 लोगों दी जिंदगी
Sep 02, 2023, 00:46 AM IST
DNA: दिल्ली में एक रिक्शा चालक के परिजनों ने अनोखी मिसाल पेश की है, रिक्शा चालक के परिजनों ने उसकी मौत के बाद अंगदान करके 4 लोगों को जीवन को बदलने का काम किया है। बता दें कि सुरेश को हादसे के बाद एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था, जिसके बाद वहां डॉक्टरों ने सुरेश को ब्रेन डेड घोषित कर दिया था। डॉक्टरों ने इसके परिवार को अंगदान की सलाह दी जिसको परिवार वालों ने मान लिया, उसके दान किए अंगों से डॉक्टरों ने चार लोगों की जान बचाई