DNA: यूपी में संगठन Vs सरकार..क्या है तकरार ?
सोनम Jul 18, 2024, 02:10 AM IST CM Yogi vs Maurya Row: यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले अचानक यूपी की बीजेपी सरकार के दो चेहरे ट्रेंड करने लगे हैं. एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ तो दूसरी तरफ डिप्टी सीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य. सवाल उठने लगे कि क्या यूपी की सत्ता में बडा परिवर्तन होने वाला है? कयासों के बीच खबर आई है कि अंदरूनी विवाद तो ठीक है लेकिन यूपी के बॉस योगी आदित्यनाथ ही रहेंगे.