DNA: कांवड़ यात्रा.. क्यों खौल उठा ओवैसी का खून?
सोनम Jul 18, 2024, 01:56 AM IST आज मुहर्रम है । सीएम योगी ने साफ हिदायत दी थी कि कोई हिंसा..कोई दंगा..कोई हंगामा..मुहर्रम के जुलूस में नही होना चाहिए..लेकिन हिंसा की तस्वीरे आई. मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के पूरे मार्ग पर हर रेहड़ी-पटरी वाले को अपना नाम और पहचान लिखनी होगी. ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि कोई कांवड़ियां गलती से मुसलमान की दुकान से कुछ ना खरीद सके । औवेसी इसकी तुलना हिटलर के आदेश से कर रहे हैं.