Owaisi on Ram Mandir: राममंदिर पर ओवैसी का BP High!
सोनम Jan 02, 2024, 23:48 PM IST राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ओवैसी ने एक बार फिर selective सोच वाली बात कही है. ओवैसी हैदराबाद में लोगों को संबोधित कर रहे थे. यहां भी ओवैसी अपनी भड़काने वाली आदत से बाज़ नहीं आए. लोगों के सामने AIMIM चीफ ओवैसी ने जमकर जहर उगला. ओवैसी ने इशारों-इशारों में अयोध्या ढांचा विध्वंस का जिक्र भी किया.