DNA: यूपी के संभल में 70 साल के साधु की तपस्या के दौरान हुई मौत
सोनम May 27, 2024, 23:52 PM IST यूपी के संभल में एक साधु भीषण गर्मी के बीच कई दिनों से तपस्या कर रहा था। लेकिन रविवार को साधु की मौत हो गई. साधु की मौत की वजह गर्मी रही। साधु की गर्मी से हुई मौत ने प्रशासन को सवालों में ला दिया है। कमलीवाले पागल बाबा नाम से मशहूर साधु 23 मई से आग्नि के सामने बैठकर तपस्या कर रहे थे।