DNA: पाकिस्तान में क्यों हुआ सेना और पुलिस में युद्ध?
सोनम Apr 13, 2024, 02:50 AM IST पाकिस्तान आर्मी के जवानों ने पंजाब प्रांत की पुलिस को लहूलुहान कर दिया। बहावलपुर के एक थाने में पहुंचे 40-50 आर्मी जवानों ने पुलिसवालों को इतना मारा कि पुलिसवाले अपनी जान की भीख मांगने लगे. खुद की जान बचाने के लिए पुलिसवालों ने थाने से सड़क की तरफ दौड़ लगा दी। लेकिन कमाल देखिये कि अपने पुलिसकर्मियों की खाल उतरने के बाद भी पंजाब पुलिस कह रही कि मामला तो छोटा-मोटा है. आखिर, पाकिस्तान की पंजाब पुलिस को इतना डर क्यों है, क्या पाकिस्तान में अब सबसे ऊपर आर्मी ही है, आज इसका विस्तृत विश्लेषण करेंगे.