Pakistan New PM: किंगमेकर बिलावल ने पापा को King बनवा दिया !

सोनम Feb 22, 2024, 02:20 AM IST

बिलावल ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने पिता का नाम फाइनल करवा दिया. ये सबको पता था कि बिलावल भुट्टो Kingmaker बनेंगे, लेकिन वो अपने पिता को KING बना देंगे ये शायद उनके पिता आसिफ अली जरदारी ने भी नहीं सोचा होगा. पाकिस्तान में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है, क्योंकि बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश छोड़ दी और अपने पिता को President पद देने की शर्त पर PMLN से हाथ मिला लिया . अब इसके बाद पाकिस्तान में नई सरकार की तस्वीर साफ हो गई है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि नवाज और बिलावल ने मिली जुली सरकार बनाने के लिए कौन सा फॉर्मूला अपनाया है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link