DNA: चुनाव से ठीक पहले पाकिस्तान `लहूलुहान`!
सोनम Feb 08, 2024, 00:26 AM IST पाकिस्तान में चुनाव हों और बम धमाके ना हों..ऐसा तो हो ही नहीं सकता । कल पाकिस्तान में आम चुनाव हैं..और आज पाकिस्तान बम धमाकों से दहल गया है । वोटिंग से पहले आज बलूचिस्तान में सिलसिलेवार तरीके से दो जगह बम धमाके हुए। दोनों ही जगह Candidate के ऑफिस को निशाना बनाकर हमला किया गया। हला बम धमाका बलूचिस्तान के पिशिन शहर में हुआ, यहां किये गये धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोग घायल हुए। बम धमाका निर्दलीय उम्मीदवार असफंद यार खान काकड़ के दफ्तर के बाहर किया गया.