DNA: राम मंदिर पर अफवाहों का `पाकिस्तानी कनेक्शन`
सोनम Jan 19, 2024, 00:24 AM IST राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बदनाम करने और देश में इस मुद्दे पर आशांति फैलाने के लिए पाकिस्तानी टूल किट गैंग एक्टिव हो गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तानी टूलकिट गैंग, जिन अफवाहों के आधार पर भारत में अव्यवस्था फैलाने की कोशिश कर रहा है, वही अफवाहें, कुछ भारतीय भी उड़ा रहे हैं।