DNA: भारत में फैली `पाकिस्तानी विचारधारा`!
Jul 27, 2023, 00:02 AM IST
हाल ही में आंध्र प्रदेश वक्फ बोर्ड ने एक ऐसा फतवा जारी किया, जिसकी भारत में अहमदिया मुसलमानों के बीच तीव्र प्रतिक्रिया हुई ही, साथ ही केंद्र सरकार भी वक्फ बोर्ड से सख्ती से पेश आया. फतवा ये जारी किया गया कि अहमदिया मुसलमान तो मुस्लिम हैं ही नहीं वो गैर मुस्लिम हैं. पाकिस्तान में भी अहमदिया मुसलमानों को काफिर माना जाता है. कौन हैं ये अहमदिया मुसलमान.