DNA: PoK पर पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा!
सोनम Sep 29, 2024, 03:20 AM IST अब खबर पाकिस्तान की..जिसके अंदर अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर डर बैठ गया है...और डर भी इतना ज्यादा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ...इस खौफ को अंतरराष्ट्रीय मंच से जाहिर करते हैं...शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि भारत बार बार PoK लेने की बात कहता है...अगर ऐसी कोशिश की गई तो पाकिस्तान जवाब देगा...हालांकि शहबाज शरीफ ये नहीं बता पाए...कंगाल और बदहाल पाकिस्तान...भारत को किस तरह जवाब दे पाएगा