DNA: पाकिस्तान ने PoK में क्यों उतारा `कट्टरपंथी`?
सोनम May 28, 2024, 00:00 AM IST पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पिछले कई दिनों से हंगामा मचा हुआ है। PoK के लोग महंगाई और पाकिस्तान सरकार की बेरुखी से इतने परेशान हो गए थे, कि उन्होंने सरकार और सेना के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। अब इस खेल में पाकिस्तान के कट्टरपंथी मुल्लाओं की एंट्री हो गई है। दरअसल हुआ ये कि Pok में एक बार फिर से हड़ताल का ऐलान किया गया है. पाकिस्तान सरकार कट्टरपंथी मौलानाओं की रैलियां आयोजित करवा रही है, ताकि आम लोग उनकी बातों में आकर हड़ताल ना करें।