DNA: युद्ध में किसके समर्थन में उतरा अमेरिका?
Jan 20, 2024, 01:50 AM IST
DNA: Pakistan-Iran Conflict: 16 जनवरी की रात ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर Airstrike की थी, ईरान का दावा था कि Airstrike पाकिस्तान के बलोचिस्तान में आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों पर की गई।इसके जवाब में पाकिस्तान ने ईरान पर मिसाइल हमला किया। और कई आतंकियों को मार गिराने की बात कही। दोनों तरफ से किये गये हमलों के बाद तनाव बढ़ गया है। ईरान-पाकिस्तान के बीच हुए वार-पलटवार को लेकर गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden से पत्रकारों ने सवाल किया, जवाब में Biden ने पाकिस्तान में ईरान के हमले की आलोचना की और कहा कि दोनों देशों के बीच टकराव इस बात का सबूत है, कि क्षेत्र में अब ईरान को पसंद नहीं किया जाता है। यानी ईरान की आलोचना करके एक तरह से Biden ने पाकिस्तान को पीड़ित बताने की कोशिश की।