DNA: लॉरेंस पर फिर पलटे पप्पू! बोले- `नहीं डरता`
Oct 30, 2024, 02:36 AM IST
पप्पू यादव ने आज ज़ी न्यूज़ से EXCLUSIVE बातचीत की...इस बातचीत में पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े विवाद पर अपनी सफाई सामने रखी...इस बातचीत के दौरान ही पप्पू यादव ने ये दावा भी किया कि उन्हें मलेशिया से धमकी भरे फोन आ रहे हैं...साथ ही उन्होंने धमकी देने वाले गैंगस्टर के नाम का भी खुलासा किया. पप्पू यादव को किस गैंगस्टर की तरफ से धमकी आ रही है..पप्पू यादव क्यों कह रहे हैं कि उनकी सरकारी सुरक्षा वापस ले ली जाए...इन सब सवालों का जवाब आज खुद पप्पू यादव देंगे...DNA की EXCLUSIVE REPORT में.