DNA: मोदी सर ने क्यों लगाई `मम्मी-पापा` की `क्लास` ?
सोनम Jan 29, 2024, 23:48 PM IST जब प्रधानमंत्री मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शुरू हुआ, तब उनसे सबसे पहला सवाल यही पूछा गया कि परीक्षा के समय तनावमुक्त कैसे रहा जाये। प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के छात्रों को उदाहरण देकर समझाया कि परीक्षा के समय होने वाले तनाव को कैसे कम किया जाये। प्रधानमंत्री ने समझाया कि अगर छात्र परीक्षा से पहले खुद को मानसिक तौर पर तैयार कर लें, तो तनाव से दूर रहा जा सकता है।