DNA: Paper Leak Bill: ऐसी कोई परीक्षा नहीं.. जिसका पेपर लीक हुआ नहीं!
सोनम Feb 06, 2024, 02:30 AM IST देश में बड़ी से बड़ी भर्ती और प्रतियोगी परीक्षा में इस बात की कोई गारंटी नहीं ले सकता कि पेपर लीक नहीं होगा । देश में शायद ही कोई राज्य बचा हो, जहां कभी कोई पेपर लीक ना हुआ हो । और ना ही कोई ऐसा Competitive Exam बचा है जो पेपर लीक माफिया से बचा हो । ऐसा लगता है मानो प्रतियोगी परीक्षाओं और पेपर लीक का चोली-दामन का साथ हो । इस Nexus को खत्म करने की कोशिशें और वादे तो बार-बार होते हैं..लेकिन पेपर लीक रूकने का नाम ही नहीं लेती । क्योंकि हमारे देश में पेपर लीक..अब एक संगठित उद्योग का रूप ले चुका है । जिसका Black Market साइज हजारों करोड़ रुपये है ।