Parliament Security Breach Update: संसद में घुसपैठ के `मास्टरमाइंड` का खुलासा
Dec 16, 2023, 02:36 AM IST
Parliament Security Breach Update: संसद में घुसपैठ करने और Smoke Cracker चलाने के मामले के मास्टरमाइंड ललित झा ने कल सरेंडर कर दिया। ललित वही व्यक्ति है, जो अभी तक इस मामले में फरार चल रहा था। बिहार का रहने वाल ललित झा, पेशे से शिक्षक है और वो कोलकाता में काम करता है। ललित एक NGO 'नीलाक्ष आइच' से भी जुड़ा हुआ है। ललित इस NGO में जनरल सेक्रेटरी है। आज ललित को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कोर्ट में पेश किया गया और 15 दिन की रिमांड मांगी गई , लेकिन कोर्ट की ओर से 7 दिन की पुलिस रिमांड दी गई.