DNA: पटना में वोटिंग से पहले दिनदहाड़े हत्या
सोनम May 28, 2024, 23:34 PM IST तीन दिन बाद चुनाव के आखिरी चरण में पटना में वोटिंग होनी है। बड़े बड़े दिग्गज नेता,रैलियां कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान पटना की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। पटना के BN कॉलेज में घुसकर, कुछ बदमाशों ने एक छात्र हर्ष की पीट पीटकर हत्या कर दी। हर्ष परीक्षा देकर जैसे ही बाहर निकला उस पर हमला कर दिया गया।