DNA: पीएम ने 22 जनवरी को दिवाली मनाने सहित देशवासियों से की ये 4 अपीलें
Dec 30, 2023, 23:03 PM IST
DNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में एक हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी एक रोड शो भी किया और इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। अयोध्या से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से चार अपीलें की। अयोध्या वासियों से अपील कि अब रामभक्त बड़ी संख्या में अयोध्या आएंगे इसलिए अयोध्यावासी यहां की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। देशवासियों से अपील की वो देश के हर छोटे बड़े मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाएं। तीसरी अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को देश दुनिया से पूरी दुनिया के रामभक्त आएंगे, इसलिए देशवासी घरों के बाहर दीप जलाएं, इसे दीपावली की तरह मनाएं। साथ ही पीएम ने रामभक्तों से कहा कि वो 22-23 जनवरी के बाद अयोध्या आएं