DNA: Ram Mandir Pran Pratishtha: 11 दिन की तपस्या फिर रामलला की पूजा
सोनम Jan 12, 2024, 23:16 PM IST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यजमान की तरह मौजूद रहेंगे। यानी गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े मुख्य कार्यों में वो मौजूद रहेंगे। यही वजह है कि उन्हें अगले 11 दिनों तक शास्त्रों के मुताबिक, कुछ खास नियमों का पालन करना होगा। अगले 11 दिनों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़े नियमों का पालन करते हुए कई अनुष्ठान भी करेंगे. ये किस तरह के अनुष्ठान होंगे, इसके बारे में हमने हिंदू धर्म के जानकार मिथिलेश नंदनी शरण से बात की। उन्होंने इन नियमों को लेकर कहा कि मन, वचन और कर्म की शुद्धि के लिए ही ये अनुष्ठान किए जाते हैं।