DNA: तैयार है `मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम` एयरपोर्ट
Dec 27, 2023, 01:04 AM IST
DNA: श्रीराम मंदिर के उद्घाटन की तारीख नजदीक आ रही है. 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसलिए अयोध्या में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. रामनगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. इस समय पूरी अयोध्या राममय है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या आ रहे हैं. 30 दिसंबर को अयोध्या में भव्य आयोजन होगा. और इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी अयोध्यावासियों को Airport और रेलवे स्टेशन की बड़ी सौगात देंगे।