DNA: PM मोदी की स्पीच का Word To Word विश्लेषण, भ्रष्टाचार, परिवारवाद पर मोदी की `स्ट्राइक`
Aug 15, 2023, 23:52 PM IST
आज देश अपना 77वां स्वाधीनता दिवस मना रहा है। आजादी का ये दिन झंडारोहण करके जश्न मनाने का तो है ही, ये दिन हमें ये भी याद दिलाता है कि आज हम जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए हमारे, आपके, हम सबके पूर्वजों ने बड़ी कुर्बानियां दी हैं. स्वाधीनता दिवस हमें याद दिलाता है कि, हम कौन हैं, कहां से आए हैं, हमें क्या करना है...किस ओर जाना है, इस दुनिया में हमारी पहचान क्या है।