DNA: पहले चरण के बाद BJP का `भगवा प्लान` Decoded

सोनम Wed, 24 Apr 2024-1:48 am,

खाने के मसालों के बाद हम चुनावी मसालों की बात करेंगे । जिस तरह मसाले..खाने की चीजों में स्वाद..तीखापन..खट्टापन बढ़ाते हैं । वैसे ही चुनावी राजनीति में अवैध घुसपैठ, हिंदू-मुस्लिम..जैसे मुद्दे मसालों का काम करते हैं जो चुनावों को चटपटा बनाते हैं । जिनके बारे में आज हम चर्चा करेंगे । और इसके बाद हम हनुमान जयंती के अवसर पर चुनावी राजनीति में हनुमान जी की डिमांड को भी डिकोड करेंगे । और बताएंगे कि हर राजनीतिक दल के लिए चुनाव के वक्त हनुमान जी क्यों जरूरी होते हैं ?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link