PM Modi Parliament Speech: अमित शाह और राजनाथ का नाम लेकर दिया जवाब
सोनम Feb 06, 2024, 02:22 AM IST प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है । देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस और विपक्ष पर भी प्रधानमंत्री मोदी ने Facts के साथ Attack किया है...विपक्ष हमेशा कहता है कि बीजेपी में भी तो परिवारवाद है..लेकिन परिवारवाद है क्या...प्रधानमंत्री मोदी ने आज विपक्ष को परिवारवाद की परिभाषा भी समझाई ।