DNA: PoK भी भुगत रहा है नेहरु के ब्लंडर की सजा
Dec 08, 2023, 03:50 AM IST
PoK को लेकर भारत का Stand Clear है, कश्मीर भारत का था, है और हमेशा रहेगा। PoK वापस लेना भारत की प्राथमिकता में शामिल हैं। भारत के रुख से PoK के लाखों लोगों को उम्मीद की किरण दिखी है, जो पिछले 7 दशक से ज्यादा वक्त से पाकिस्तान के जुल्म सहने को मजबूर हैं, लेकिन अब पाकिस्तान से आजाद होना चाहते हैं।