DNA: PoK वापसी की तारीख फाइनल?
सोनम May 18, 2024, 23:14 PM IST देश में पहले चरण के चुनाव के बाद से बीजेपी का हर बड़ा नेता ये दावा कर रहा है, कि PoK जल्द हमारा होगा. PoK फिर से भारत में वापस मिलेगा। भारत किसी भी हाल में अपने अभिन्न अंग PoK को छोड़ेगा नहीं. आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के पालघर में PoK के भारत में शामिल होने की डेडलाइन भी बता दी.