DNA: पुणे पोर्श कांड में हुआ बड़ा खुलासा।
सोनम May 27, 2024, 23:22 PM IST पुणे पोर्श एक्सीडेंट में एक नया खुलासा हुआ है। आज क्राइम ब्रांच ने इस केस में पुणे ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। जिनपर आरोप हैं कि उन्होंने नाबालिग आरोपी के ब्लड सेंपल को बदल दिया ताकि मेडिकल में शराब पिए होने की पुष्टि ना हो।