DNA: यूपी पुलिस के सामने सुप्रीम कोर्ट भी कुछ नहीं?
सोनम Jul 24, 2024, 02:02 AM IST कल सुप्रीम कोर्ट कांवड मार्ग में नेमप्लेट लगाने वाले मामले पर सुनवाई की और राज्यों को नोटिस जारी करते हुए..दुकान पर नाम लिखने के ऑर्डर पर रोक लगा दी..सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि सारे दुकानदार नेमप्लेट उतार सकते हैं । कई दुकानदारों ने नेमप्लेट उतार भी दी...लेकिन कई दुकानदार ऐसे भी हैं..जिनकी हिम्मत ही नहीं हो रही है कि वो अपनी दुकानों से नाम और पहचान वाले बैनर-पोस्टर उतार दें...लेकिन अब सवाल ये कि हिम्मत क्यों नहीं हो रही है