DNA: बिहार में बीजेपी के `रत्न` बनेंगे कर्पूरी ठाकुर !
Thu, 25 Jan 2024-1:56 am,
DNA: कर्पूरी ठाकुर बिहार के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री थे. मुख्यमंत्री के रूप में दोनों कार्यकाल को मिलाकर कुल ढाई साल बिहार का शासन उनके हाथ में रहा. वो लोगों के बीच इतने लोकप्रिय थे कि 1952 की पहली विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद वो बिहार विधानसभा का चुनाव कभी नहीं हारे. लेकिन कर्पूरी ठाकुर की पहचान एक राजनेता के साथ-साथ बड़े समाजवादी और समाज सुधारक की थी । कर्पूरी ठाकुर ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया । वो भले ही पिछड़े वर्ग से ताल्लुक रखते थे । लेकिन उनकी सोच उनका Vision समाज के गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण का रहा ।